Kormo jobs app kya hai,कैसे इस्तेमाल करें?
कोरोना महामारी के चलते खासकर भारत में बहुत सारे लोगों की नौकरी गयी है और वे वेरोजगार बैठे हैं। ऐसे गूगल ने अपना एक अप्प लांच किया है जिसका नाम है kormo jobs by google।
इस कोरमो जॉब्स एप्लीकेशन से आप घर बैठे जॉब को सर्च कर सकते हैं और उस जॉब के लिए घर से ही अप्लाई कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं की कोरमो जॉब्स क्या है? आप इसे कैसे इस्तेमाल कर पाएंगे, किस तरह जॉब के लिए अप्लाय करेंगे और भी बहुत कुछ कोरमो के बारे में सिखने वाले हैं।
Read:
कोरमो जॉब्स क्या है?(kormo jobs by google)
कोरमो जॉब्स को गूगल के द्वारा लांच किया गया है। कोरमो जॉब्स को आप एक जॉब्स सर्च इंजन की तरह मान सकते हैं जो आपको विभिन्न केटेगरी में ढेरो जॉब को खोज कर देती है।
सर्वप्रथम kormo jobs bangladesh में 2018 में लांच किया गया और एक साल बाद 2019 में इसे इंडोनेशिया में शुरू किया गया था। इस साल 2020 में इसे इंडिया में भी शुरू कर दिया गया है।
इंडिया में इस job application kormo की लांच 2020 में हुआ परन्तु इसका ट्रायल 2019 में ही हो चूका था इस समय यह फीचर्स google pay के अंदर मौजूद थी परन्तु आज इसके लिए अलग से एप्लीकेशन कोरमो मौजूद है और अब इसका इस्तेमाल वे लोगों के द्वारा भी किया जा सकता है जो google pay का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
कोरमो के द्वारा आप न सिर्फ अपने लिए नौकरी ढूंढ सकते हैं बल्कि आप digital CV को भी बनाकर प्रिंट कर सकते हैं। कोरमो में लर्निंग टूल्स भी शामिल है जिसके द्वारा आप नई-नई स्किल्स को सिखकर अपनी प्रोफाइल को वेहतर बना सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं की किस तरह आप अपने लिए किसी जॉब को ढूंढ सकते हैं और उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
किसी बभी JOB को ढूंढने और अप्लाई करने के लिए सबसे पहले कोरमो जॉब्स पर आपको एक अकाउंट बना होगा कोरमो पर अकाउंट बनान बहुत ही आसान है।
कोरमा पर अकाउंट कैसे बनाये?
1. कोरमो एप्लीकेशन को जब आप ओपन करेंगे तो आप देखेंगे की बॉटम में आपका जीमेल आ जायेगा आप जिस जीमेल अकाउंट से आप अकाउंट बनान चाहते है Dropdown से उसको सेलेक्ट करें और continue पर क्लिक करें।
2. अब आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप किस तरह की जॉब को ढूंढ रहे है मतलब की आपका इंट्रेस्ट किस चीज में हैं, अप्प यहाँ सेलेक्ट करें और कंटिन्यू पर tap करें। यहाँ आप मैक्सिमम 3 काटोगेरी को चुन सकते हैं जिसे बाद में आप एडिट भी कर सकते हैं।
3. अब यहाँ आपको लोकेशन चुनना है की आप कहाँ जॉब करना चाहते हैं।
लोकेशन चुनने के बाद आपके सामने आपके इंट्रेस्ट और लोकेशन के अनुसार जॉब्स की लिस्ट आ जाएगी जिनमें से सभी वेरिफ़िएड होंगे।
अब किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले आपको अपना प्रोफाइल कम्पलीट करना होगा इसके लिए आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रिज्यूमे उपलोड करना है और साथ पूछे गए जानकारी को भरना है। निचे स्क्रॉल करने पर आपको योर इंट्रेस्ट का एक टैब मिलेगा जिसे आप एडिट पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं की किस तरह आप किसी भी job के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Google kormo jobs के लिए apply कैसे करें(google kormo app for job search in india)
आप जिस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसपर क्लिक कर सारी इनफार्मेशन जैसे डेट, required qualifications, interview date आदि को चेक कर लें, उसके बाद ही जॉब के लिए अप्लाई करें।
जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें आपका जॉब अप्लाई हो जायेगा।
अगर आपका प्रोफाइल कम्पलीट नहीं होगा तो आपसे आपका profile details भरने के लिए कहा जायेगा। इसलिए किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले अपना प्रोफाइल जरूर कम्पलीट कर लें।
आप अपने द्वारा अप्लाई की गयी जॉब्स को job activity के सेक्शन में जाकर देख सकते हैं, और आप उसे रिमूव भी कर सकते हैं।
जरूर पढ़ें:-
अंत में
आर्टिकल 'kormo jobs app क्या है,कैसे इस्तेमाल करे' में हमने google kormo jobs india के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो आपको कोरमो जॉब्स के बारे में सबकुछ पता चल जायेगा।
0 Comments
Please do not use any bad word and don't add spam link in comment.